Breaking News

MP में पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट घटा, डीजल पर डेढ़ और पेट्रोल पर 2 रुपये अतिरिक्त टैक्स भी वापस

MP में पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट घटा, डीजल पर डेढ़ और पेट्रोल पर 2 रुपये अतिरिक्त टैक्स भी वापस

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट टैक्स में 4-4 प्रतिशत की कमी कर दी है। इसके साथ ही डीजल पर लगने वाले एडिशनल टैक्स में डेढ़ रुपए और पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स में ₹ 2 प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया गया है। 

 केंद्र सरकार के निर्णय के बाद प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 119 से घट कर रु 112 तथा प्रति लीटर डीजल की कीमत लगभग रु 108 से घट कर रु 95 हो गई थी। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में भी 4 नवंबर की अर्ध रात्रि से कमी की है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 तथा डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी। इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु 12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं