Breaking News

अज्ञात करणों से हुई 6 हिरणों की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर...

अज्ञात करणों से हुई 6 हिरणों की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर...

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम नीमसराय में अज्ञात कारणों के चलते थे 6 हिरणों की मौत हो गई है। 6 हिरणों की मौत से वन विभाग सख्ते में आ गया है। ग्राम में हिरणों की अचानक हो रही है मौत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग मौके पर पहुँचा। वन विभाग के कर्मचारियों ने मूर्छित हिरणों को पानी पिलाया, लेकिन हिरणों ने दम तोड़ दिया। हिरणों की हो रही मौत के कारणों का खुलासा नही हुआ है। वन विभाग की टीम ने आसपास के तालाब ओर पोखरों के पानी का सेम्पल लिया है। वन विभाग की टीम मौके पर जाँच में जुटी हुई है, हिरणों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। 

गौरतलब है कि वर्तमान में मूंग की फसल किसानों द्वारा बोई गई है जिसमें मूंग की फसल में विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग भी किया जा रहा है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं