Breaking News

कृषि मंत्री कमल पटेल ने खेतों में जाकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा, कृषकों से चर्चा कर सुनी समस्या

कृषि मंत्री कमल पटेल ने खेतों में जाकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा, कृषकों से चर्चा कर सुनी समस्या

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा : प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज सोमवार को जिले के ग्राम गाडरापुरा में किसान राजेश के खेत में जाकर सोयाबीन फसल का अवलोकन किया। उन्होने ग्राम सोनखेड़ी में मूंग उपार्जन केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपार्जन केन्द्र पर मूंग की फसल बेचने आये किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की। 


इस अवसर पर किसानों ने कृषि मंत्री का इस बात के लिये आभार प्रकट किया कि सरकार ने कृषि मंत्री की पहल पर 25 क्विंटल के स्थान पर 40 क्विंटल मूंग खरीदने का निर्णय लिया है। किसानों ने कृषि मंत्री को इस बात के लिये भी धन्यवाद दिया कि उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के निर्णय से बाजार में भी किसानों को मूंग के अच्छे दाम मिल रहे है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुना करने तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल अच्छे दामों पर खरीदी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं