Breaking News

वैश्य महासम्मेलन के कलेन्डर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

वैश्य महासम्मेलन के कलेन्डर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न


रीवा।
वैश्य महासम्मेलन के कलेन्डर वर्ष 2021 का विमोचन कार्यक्रम दिनांक 03 जनवरी 2021 (रविवार) को सांयकाल 4ः00 बजे से काॅलेज रोड़ रीवा स्थित ‘‘स्वंयवर विवाह घर‘‘ में वैश्य महासम्मेलन की नगर इकाई एवं जिला युवा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । 

इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला इकाई की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मीना बंसल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, श्रीमती ममता गुप्ता, जिलाध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गुप्ता,जिलाध्यक्ष प्रतिभा ताम्रकार,  युवा इकाई के संभागीय प्रभारी सुििमत गुप्ता  एवं के0के0 गुप्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष एड0 सुुनील अग्रवाल ने किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्यकुल देवी मातामहालक्ष्मी जी के चित्र के समक्ष आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर हुआ। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का पुष्पहारों एवं पुष्पगुच्छों से स्वागत किया गया। इसके पश्चात् विभिन्न जानकारियों से युक्त ‘‘ वैश्य महासम्मेलन के कलेन्डर-2021‘‘ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने उपस्थित वैश्य बन्धुओं को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि-समाज के उत्थान के लिए सभी वैश्य बन्धुओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है तथा आगे आकर संगठन कार्य का कार्य समपर्ण की भावना से करना होगा तभी हमारे समाज का समग्र विकास हो सकेगा। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला इकाई की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मीना बंसल ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि विभिन्न जानकारियों से युक्त यह कलेन्डर आप सबके लिए बहुुत उपयोगी है। इसमें तिथि त्योंहार, कुल देवताओं एवं वैश्य महापुरूषों की जानकारी के साथ वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश, संभागीय, जिला एवं तहसील इकाईयों की जानकारी दी गई है जब भी आप कभी बाहर जायें तो अपने मोबाइल में उस क्षेत्र के वैश्य पदाधिकारियों की जानकारी रखें जो वक्त जरूरत आपके काम आयेगी। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती ममता गुप्ता ने उपस्थित वैश्य बन्धुओं को शुभकामना देते हुए कहा कि - प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए तथा जब भी वैश्य एकता के संबंध में बैठक हो तो उसमें शामिल रहे कभी यह न सोंचें कि मेरे अकेले जाने से क्या होगा। क्योंकि यदि ऐसा ही हर व्यक्ति सोचने लगेगा तो संगठन का विकास संभव नहीं होगा। 

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती कल्पना गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री रतनलाल गुप्ता, श्री के0के0 गुप्ता,  जिला प्रभारी डाॅ0 आर0पी0 गुप्ता, युवा इकाई के संभागीय प्रभारी सुमित गुप्ता, रेवांचल बस स्टैण्ड व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा ताम्रकार,  जिला प्रभारी श्रीमती गायत्री गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,  डाॅॅ. महेश खण्डेलवाल, रामकृपाल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, श्रीमती आरती गुप्ता, गुढ तहसील के अध्यक्ष कैलाश सोनी, कन्हैयालाल गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी वैश्य बन्धुओं को नववर्ष की शुभकामना देते हुए संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही। स्वागत उद्बोधन मीडिया प्रभारी सुरेश विश्नोई ने किया तथा आभार प्रदर्शन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष वंशी साहू ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद जयकांत अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता,   जिला उपाध्यक्ष आर0के0साहू, युवा इकाई के जिला प्रभारी नारायण ताम्रकार, नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता, महिला इकाई की जिला उपाध्यक्ष  रश्मि पुरवार, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती वर्षा गुप्ता, शशि गुप्ता,  गीता पुरवार, ओमशंकर मोदनवाल, परमलाल पुरवार, रमाकांत पुरवार,  कृष्ण गोपाल गुप्ता,  विनय साहू सुभाष गुप्ता,  संजय कुमार हलवाई, उत्तम अग्रवाल, छेदीलाल अग्रवाल, प्रेमनाथ जायसवाल,रवीन्द्र गुप्ता, एड0अशोक कुमार गुप्ता, अभिताभ केशरवानी, दीपक गुप्ता, एड0 विनय गुप्ता, लक्ष्मण साहू, दिलीप अग्रवाल, अतिशय जैन, अनिल साहू, शरद केशरी, अनुज गुप्ता, आनन्द साहू, मनोज सोनी, संजीव सोनी, मनीष गुप्ता मन्टू, विनोद गुप्ता, प्रेम गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रतन अग्रवाल, विकास चैरसिया, सुयश श्रीवास्तव, यशराज गुप्ता, सहित बहुत से बैश्य बन्धु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं