Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व हिंदू परिषद मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अमरचंद अजमेरा के पुत्र प्रदीप अजमेरा (अबगांव वाले) का असमय निधन

विश्व हिंदू परिषद मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अमरचंद अजमेरा के पुत्र प्रदीप अजमेरा (अबगांव वाले) का असमय निधन

भोपाल - विश्व हिंदू परिषद मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अमरचंद अजमेरा के पुत्र श्री प्रदीप अजमेरा का आज असमय दुखद निधन हो गया। श्री प्रदीप अजमेरा विगत एक माह से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज इंदौर ओर दिल्ली में चल रहा था।

उक्त जानकारी देते हुए श्री पारसनाथ मंदिर हरसूद विस्थापित के ट्रस्टी विनोद अजमेरा ने बताया कि स्वर्गीय प्रदीप अजमेरा एक बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, आप हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देते थे । उन्होंने बताया कि श्री अजमेरा बहुत ही दयावान एवं शांत स्वभाव के व्यक्ति थे जिन्हें समाजजन ओर परिचित कक्कू दादा के नाम से पहचानते थे । श्री प्रदीप अजमेरा (अबगांव वालों) के असामयिक निधन से हरदा जैन समाज, भोपाल जैन समाज, इंदौर जैन समाज एवं आपके परिवार को एक अपूरणीय क्षति हुई है। श्री प्रदीप अजमेरा के असामयिक निधन पर हरदा जैन समाज अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं अन्य पदाधिकारियों संजय कमल चंद जैन, राहुल गंगवाल, राजीव रविन्द्र जैन, सरगम कटनेरा, डॉ नवीन जैन, सचिन सिंघई, विशाल बकेवरिया आदि ने अपने शोक संवेदना व्यक्त कि। 

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री प्रदीप अजमेरा वैश्य समाज मध्यप्रदेश इकाई के मंत्री श्री कमल अजमेरा के चचेरे भाई थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ