Breaking News

पुलिस ने किया जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार

पुलिस ने किया जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार 


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगामी 6 अक्टूबर को हरदा जिले में आगमन ओर त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। आज मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एसडीओपी सोनम झरवडे के निर्देशन में थाना टिमरनी के गुंडा बदमाश एवं जिला बदर वहीद शाह  पिता गुलाब शाह उम्र उम्र 39 साल निवासी बघवाड़ थाना टिमरनी को डीएसपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना टीम द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर ग्राम पोखरनी की बड़ी नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर थाना का बदमाश गुंडा जिला बदर को पकड़ा गया व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्रवाई की गई  l 

आरोपी  वहीद शाह पिता गुलाब शाह निवासी  बघवाड़  का जो कि श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के आदेश  दिनांक 1 अप्रैल  2021 को 1 वर्ष के लिए हरदा एवं समीपवर्ती जिला  होशंगाबाद ,खंडवा ,बेतूल ,देवास, सीहोर की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक  03.10.21  को बड़ी नहर पोखरनी के पास से पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के आदेश का उल्लंघन किए जाने पर  थाना टिमरनी में अपराध क्रमांक 697/2021 धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय टिमरनी पेश किया जावेगा । आरोपी द्वारा लगातार जन शांति को भंग करने एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की सूचना मिल रही थी । उपरोक्त कार्रवाही में थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक रवि शर्मा ,  सहायक उप निरीक्षक राजेश रघुवंशी ,  प्रधान आरक्षक मनोज नागले ,  प्रधान आरक्षक अतुल तोमर , आरक्षक सूरज सिसोदिया की भूमिका रही l

कोई टिप्पणी नहीं