Breaking News

पानी मांगने की मामूली सी बात पर हुए विवाद में हुई थी युवक की हत्या..

पानी मांगने की मामूली सी बात पर हुए विवाद में हुई थी युवक की हत्या....

नेहरू स्टेडियम के पास गत दिवस हुई युवक की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी हुए गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : गत 5 अक्टूबर को नगर के नेहरु स्टेडियम के गेट नंबर एक के पास गत दिवस एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पानी मांगने की मामूली बात से शुरू हुए विवाद में दो मौसेरे भाईयों ने दुकान के सब्जी काटने वाले चाकू से युवक आयुष करोडे पर हमला कर लहुलुहान कर दिया था जिससे उसकी मौत अस्पताल में हो गई। परिजनों द्वारा उक्त मामले में शुरू से ही हत्या की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक को धारदार हथियार मारने के कारण मौत होने की बात कबूल की है। 


थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक आयुष पिता सुंदरलाल करोड़े (18) निवासी सुभाष वार्ड गत 5 अक्टूबर की शाम को नेहरु स्टेडियम के पास स्थित चाय की दुकान पर गया था। जहां दुकान पर एक 17 वर्षीय नाबालिग बैठा हुआ था। तभी आयुष ने उससे ठंडा पानी पीने के लिए मांगा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को पकड़ लिया। इसी दौरान वहां मौजूद प्रियांशु पिता संतोष शारदे (21) ने आयुष को पकड़ लिया और नाबालिग ने दुकान पर रखे सब्जी काटने के चाकू से आयुष के छाती के बाजू वाले हिस्से में प्रहार किया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया था। घटना के बाद प्रियांशु ने उसके मौसी के नाबालिग लड़के को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने खुद ही आयुष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, ताकि किसी को उनके ऊपर मारने का शक ना हो। पुलिस ने नाबालिग आरोपी और प्रियांशु के विरुद्ध मामला कायम किया।

कोई टिप्पणी नहीं