Breaking News

गौ सेवा की मिशाल बने जनपद सीईओ श्री उइके

गौ सेवा की  मिशाल बने जनपद सीईओ श्री उइके 

अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया था गाय को, उपचार ओर देखभाल कर रहे जनपद सीईओ

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : इंसानियत ओर मानवता किसी के कहने से नहीं आती यह अपने स्वयं के संस्कारों ओर शिक्षा से आती है। ऐसी ही इंसानियत जनपद सीईओ ने प्रस्तुत की है घायल गाय की सेवा करके। जनपद पंचायत के सामने कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गाय को घायल कर भाग गया । टिमरनी जनपद पंचायत के सामने घायल अवस्था मे पड़ी गाय को जनपद पंचायत सीईओ अशोक उईके द्वारा उस गाय को जनपद परिसर मैं लाकर उसका उपचार कराया गया । उपचार के दौरान पता चला कि गाय का पिछला पैर  फैक्चर है इस पर गाय का आप्रेशन भी स्वयं की राशि से सीईओ उइके द्वारा करवाया साथ ही इनके द्वारा गाय के लिए भूसा एवं पांच प्रकार का दाना मंगाकर खिलाया जा रहा ।


गाय की देखभाल लगातार 4 से 5 दिनों से की जा रही है एवं रात्रि के समय भी जागकर उइके स्वयं देखभाल कर रहे हैं । गाय अब उपचार के बाद खड़ी हो रही है एवं सुरक्षित है उसके साथ एक छोटी बछिया भी मौजूद है । वही जनपद पंचायत सीईओ ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा की गौ सेवा का मौका मुझे मिला है । आप  सभी को भी गोसेवा अवश्य करनी चाहिए। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

कोई टिप्पणी नहीं