Breaking News

आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज साधारण मुकदमे होंगे वापस, शराब बनाने की मिलेगी छूट, बदलेगी नीति - मुख्यमंत्री

आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज साधारण मुकदमे होंगे वापस, शराब बनाने की मिलेगी छूट, बदलेगी नीति - मुख्यमंत्री

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आदिवासी समाज के लोगों के विरुद्ध दर्ज साधारण मामले जो गंभीर प्रकृति के नहीं हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। इसके साथ ही आदिवासी समाज को परंपरागत महुआ शराब बनाने की छूट दिए जाने के लिए आबकारी नीति में सरकार बदलाव करेगी। झाबुआ उत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाएगा।


सीएम चौहान ने मंगलवार को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और आधा दर्जन मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में महुए की शराब बना कर जनजातीय भाई-बहन बेच सकेंगे। परंपरागत महुआ शराब बनाने और बेचने वालों पर मुकदमा कायम नहीं होगा। प्रदेश सरकार नई आबकारी नीति बनायेगी और जनजातियों पर दर्ज सभी छोटे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को  बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और उस दिन भोपाल में पूरे प्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों का एक विशाल समागम होगा। सीएम चौहान ने कहा कि नई रेत नीति बना दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए बालू नि:शुल्क दी जाएगी। पुलिस और फौज में भर्ती के लिए ट्राइबल बेटा-बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पीने का पानी नल-जल योजना से आएगा। सीएम ने कहा कि राशन आपके द्वार योजना चलाएंगे। गाड़ियों में राशन आपके गांव आएगा। आदिवासी नौजवान ही गाड़ी का मालिक होगा। हम बैंक की गारंटी लेंगे, बैंक गाड़ी के लिए फाइनेंस करेगा। 26 हजार रुपए महीना देंगे, 10 हजार रुपए में गाड़ी की किस्त निकलेगी, 16 हजार रु में राशन बांटेगा और रोजगार भी मिल जाएगा। इसके पहले उन्होंने स्व दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जनजातीय कलाकारों के साथ नृत्य भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं