Breaking News

भागवत कथा का आयोजन ग्राम डोमनमऊ में 13 नबंवर से...

भागवत कथा का आयोजन ग्राम डोमनमऊ में 13 नबंवर से...


लोकमतचक्र.कॉम।

मसनगांव : कोरोना के चलते बंद हुए सार्वजनिक धार्मिक आयोजन अब महामारी के नियंत्रण आते ही फिर से शुरू हो गए है। जिससे जनता को धर्म का लाभ मिलेगा। ग्राम डोमनमऊ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ता दीपक पटेल कालीराणा ने बताया की 13 नवंबर को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत होगी, जो 19 नवंबर को हवन तथा पूर्ण आहुती के साथ समाप्त होगी। कथा वाचन कमलेश मुरारी महाराज द्वारा की जाएगी। 13 कथा दोपहर 12 से 4 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के दौरान कोरोनाकाल की समय होने से कथाएं बंद थी लेकिन इस वर्ष फिर से कथा सुनने का लाभ प्राप्त होगा।


कोई टिप्पणी नहीं