Breaking News

अब कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों का राशन रोकने की तैयारी, खाद्य विभाग ने तय की अनिवार्यता

अब कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों का राशन रोकने की तैयारी, खाद्य विभाग ने तय की अनिवार्यता

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अब खाद्य विभाग की मदद मांगी है। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से उन लोगों को वैक्सीन के डोज लगाने के लिए नए सिरे से कार्य योजना तैयार की जा रही है जिन्हें अब तक पहला और दूसरा डोज नहीं लगा है। प्रमुख सचिव खाद्य द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राशन दुकानों से राशन प्राप्त करने वालों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। हालांकि साफ तौर पर आदेश में यह नहीं लिखा है कि वैक्सीन न लगने की स्थिति में राशन नहीं मिलेगा लेकिन राशन वितरण का लाभ लेने वाले परिवार के वयस्क व्यक्तियों के लिये वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किये जाने से इसकी स्थिति बन गई है। राशन के लिए पात्र परिवारों से वैक्सीन लगवाने वाले परिवार सदस्यों की सूची देने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं