Breaking News

बैलगाड़ी से उपज लेकर मंडी पहुंचे किसान को शुभ मुहूर्त में मिला उपज का दुगना भाव

बैलगाड़ी से उपज लेकर मंडी पहुंचे किसान को शुभ मुहूर्त में मिला उपज का दुगना भाव

व्यापारियों ने तिलक लगाकर किया किसानों का सम्मान

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : दीपावली के बाद आज खुली कृषि उपज मंडी में बैलगाड़ी पर उपज लेकर पहुंचे किसान को शुभ मुहूर्त की खरीदी में उपज का दुगना भाव मिला। इस संबंध में व्यापारियों ने पुरानी परंपरा को कायम रखने हेतु गोधन का उचित सम्मान करते हुए कृषि उपज का दुगना भाव दिया। कृषि उपज मंडी हरदा में किसान सुंदरलाल नांदरा द्वारा बैलगाड़ी पर लाई कृषि उपज तिल्ली और मूंग का लगभग दुगना भाव मिला। 


उल्लेखनीय है कि तिल्ली एवं मूंग जो कि लगभग सामान्य समय में 6500/- से 7000/- लगभग बिकती थी वहीं तिल्ली वर्धमान ट्रेडर्स द्वारा आज शुभ मुहूर्त में 12011/- में खरीदी गई । इसी तरह मूंग लगभग 6500/- से  7200/- बिकता था वहीं मूंग मुहूर्त के समय 13011/- में जय गजानन ट्रेडर्स द्वारा लिया गया । अन्य उपज में गेहूं 2131/- के भाव में वर्धमान ट्रेडर्स, सोयाबीन 5151/- में अशोक कुमार विनोद कुमार द्वारा मूहूर्त किया गया। व्यापारियों द्वारा मुहूर्त की खरीदी करने के सबसे पहले कृषि उपज मंडी परिसर स्थित पंच पिपलेश्वर भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर भगवान को भोग लगाया गया। व्यापारियों ने आज किसना को तिलक लगाकर उनका सम्मान भी किया। इस अवसर पर मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा कृषक बंधुओं व्यापारी बंधुओं, हम्माल, तुलावटियो  और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं