आदिवासियों को बस में बैठाने, खाने के पैकेट देने नहीं पहुंचे नायब तहसीलदार, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : जनजाति गौरव दिवस के लिए आदिवासियों को बस में बैठाने के लिए नहीं पहुंचने पर नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा तहसील चंदिया को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सस्पेंड कर दिया है। नायब तहसीलदार को बसों में भोजन, पानी के पैकेट लोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन वे न तो मौके पर पहुंचे और न ही उनके द्वारा अधिकारियों के मोबाइल कॉल रिसीव किए गए। इसके बाद कलेक्टर ने उनके घर वाहन भेजा जिस पर पता चला कि यह 2 दिन से चंदिया के घर पर नहीं हैं। उसके बाद कलेक्टर ने चंदिया नायब तहसीलदार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।
0 टिप्पणियाँ