Breaking News

पटाके नहीं फोड़कर मनाई दीपावली जैन बच्चों ने...

पटाके नहीं फोड़कर मनाई दीपावली जैन बच्चों ने...


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर की तारण-तरण दिगम्बर जैन  समाज के बच्चों द्वारा इस वर्ष भी दीवाली पर पटाखे ना फोड़ने का नियम लिया एवम इस दिवस को अपने चौबीसे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी जी के बताये गए मार्ग अहिंसा परमो धर्म पर ही चल कर मनाया व पटाखे ना फोड़कर जीवों की रक्षा संकल्प उठाया ।

ऐसी ही भावना सभी मे आये इस के लिए जैन समाज के बच्चों द्वारा एक लघु कथा बनाई गई है जिस का संदेश है "इस दीवाली आप,पुण्य कमाये या पाप" पर आधारित है ये कथा तारण tv यूट्यूब चैनल पर आयेगी व इस मे समाज के बच्चों के साथ साथ उन  बच्चों को कथा के लिये प्रेरित किया पाठशाला की दीदी श्रीमती राजुल अनुशासन जी जैन व श्रीमती प्रगति उदित जी जैन ने व अपना समय व इस कथा की पूरी शूटिंग में अपना विशेष सहयोग दिया कु. सिंघई सलोनी जैन ने दिया। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

कोई टिप्पणी नहीं