Breaking News

स्कूल में मनाया बाल दिवस, शिक्षकों ने लगाये स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल

स्कूल में मनाया बाल दिवस, शिक्षकों ने लगाये स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : बचपन और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रेन्स डे मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती का पूजन और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। बाल दिवस के सारे कार्यक्रम टीचर्स द्वारा आयोजित किया गये जो कि बच्चों के लिए स्पेशल थे। बच्चों की एंट्री तोरण द्वार से करवाई गई, बच्चों को तिलक लगाया गया समस्त बच्चों को चॉकलेट दी गई तथा उनको फूल देकर स्वागत किया गया। प्रत्येक बच्चों को मोमबत्ती जलवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । वहीं टीचर्स द्वारा चिल्ड्रन डे पर अपने स्टूडेंट्स के लिए नाटक मंचन, प्रेरणास्पद गीत और भाषण प्रस्तुत किए गए।


इस बाल दिवस के विशेष दिन शिक्षकों द्वारा फूड जोन लगाया गया जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों का बच्चों ने आनंद लिया।  बच्चों के लिए स्पेशल मिकी माउस भी लगवाया गया जिसका बचपन के स्टूडेंट्स ने आनंद लिया । स्कूल संचालक सचिन बलवटे द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया । चाचा नेहरू की अच्छी बातें अपने जीवन में अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया । साथ ही स्कूल प्राचार्य लवलीना सिंह द्वारा बाल दिवस को एक खास दिन के रूप में प्रस्तुत करने हेतु सभी शिक्षकों को बधाई दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं