Breaking News

EOW ने नगर निगम अपर आयुक्त के निज सचिव के घर मारा छापा, पटवारी को 20 हजार की घूस लेते पकड़ा

EOW ने नगर निगम अपर आयुक्त के निज सचिव के घर मारा छापा, पटवारी को 20 हजार की घूस लेते पकड़ा

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मंगलवार की ईओडब्ल्यू की दो अलग-अलग यूनिटों ने दो भ्रष्टों पर कार्रवाई की। इंदौर ईओडब्ल्यू ने नगर निगम में पदस्थ दरोगा के तीन ठिकानों पर छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। वहीं ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने मुरैना के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। 

इंदौर नगर निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के निज सचिव मुकेश पांडे के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत ईओडब्ल्यू इंदौर एसपी धनंजय शाह को मिली थी। जांच में शिकायत प्रमाणित हुई। इसके बाद आज ईओडब्ल्यू ने एक साथ पांडे के तीन ठिकानों पर छापे डाले हैं। पांडे के संगम नगर निवास पर छापा डाला। पांडे का एक स्कूल भी बताया जाता है, वहां पर भी ईओडब्ल्यू की टीम छापे की कार्यवाही कर रही है। यहां पर ताला लगा हुआ मिला था, ईओडब्ल्यू ने ताला तोड़कर यहां से दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं उनके दफ्तर में भी छानबीन की जा रही है। पांडे का मूल पद दरोगा का है। दूसरी ओर ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने मुरैना के एक पटवारी को बटांकन के लिए 40 हजार की घूस मांगने पर पहली किस्त के 20 हजार के साथ ट्रेप किया है।

कोई टिप्पणी नहीं