Breaking News

CM शिवराज ने छिंदवाड़ा के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड...

CM शिवराज ने छिंदवाड़ा के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड...

लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के सीएमएचओ को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री जनसेवा कार्यक्रम में हितलाभ वितरित करने पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने  छिन्दवाड़ा जिले के बिछुआ में हुए कार्यक्रम में मंच से सीएमएचओ को सस्पेंड करने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछली बार वे छिंदवाड़ा आए थे तो सीएमएचओ के विरुद्ध शिकायतें मिली थीं, इसलिए उन्हें सस्पेंड कर रहा हूं। साथ ही बिछुआ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है। 

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्ममंत्री चौहान ने जिले में 15 दिसम्बर से होने वाले अटल खेल महाकुंभ एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के कार्ड का लोकार्पण भी किया।उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर बिछुआ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव और सीईओ जनपद पंचायत को अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण में बिल्कुल विलंब न किया जाये। उन्होंने ग्राम हर्रई में ट्रांसफार्मर विलंब से बदलने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर 3 दिन के अंदर बदल दिए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिन्दवाड़ा सिंचाई कॉम्पलेक्स में पाईपलाइन डाले बिना अगर भुगतान हुआ, तो मैं संबंधितों को नहीं छोडूंगा और कार्यवाही करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं