Breaking News

पेंटिंग, नारे व स्लोगन लेखन से दिया बेटी बचाओ का संदेश

पेंटिंग, नारे व स्लोगन लेखन से दिया बेटी बचाओ का संदेश


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा की छात्राओं ने चित्रकला, नारे, स्लोगन आदि लिखकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास राहुल दुबे ने बताया कि इस दौरान छात्राओं द्वारा नारे व स्लोगन बेटी है तो कल है, बेटी नही किसी से कम, बेटी नही बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे एवं अन्य नारे लिखे गये। वही छात्राओं ने चित्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान में पुलिस, कलेक्टर, कमिश्नर, डॉक्टर, जज आदि मुख्य पदो को भी बेटियां ही संभाल रही है।

इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा की प्राचार्य गीता राठौर, व्याख्याता सेल पाराशर, शिक्षिका प्रेम धुर्वे, महिला बाल विकास से आशीष विश्वकर्मा एवं स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की 30 से अधिक छात्राओं ने चित्रकला एवं स्लोगन, नारे लिखकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं