तहसीलदार का बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार , आदेश करवाने मांग रहा था एक लाख रुपये
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
रायसेन। तहसील कार्यालय रायसेन में पदस्थ तहसीलदार का बाबू आरएन साहू को लोकायुक्त पुलिस भोपाल नै 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया। सभी नोट 500 के थे लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी बड़ा खुलासा हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त टीम ने की है । लोकायुक्त टीम ने आज सोमवार दोपहर बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डू भैय्या को मंडीदीप निवासी विवेक मालवीय से नामांतरण आदेश जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पेशे से वकील विवेक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से 8 मई को शिकायत की थी। बताया था कि रायसेन जिले में उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए आवेदन दिया है। बाबू 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसके एवज में प्रथम किश्त 50 हजार रूपए आज दिये जा रहे थे।
लोकायुक्त ने पुष्टि कै पश्चात आज ट्रैप कार्यवाही हो अजांम दिया । लोकायुक्त कार्यवाही से तहसील कार्यालय में हड़कम्प मच गया, भारी अफरातफरी मच गई।लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि भूमि की नपती नामांतरण के लिए बाबू द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद आज बाबू को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई टीम ये रहे शामिल : कार्रवाई टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, मनोज पटवा, नीलम पटवा, विकास पटेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, मुकेश सिंह,मनमोहन साहू, हेमेंद्र और मनोज मांझी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ