Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदा के जी पी मॉल में हुआ हादसा, हवा आंधी में छत से गिरी शीट, महिला हुई घायल

हरदा के जी पी मॉल में हुआ हादसा, हवा आंधी में छत से गिरी शीट, महिला हुई घायल 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। शहर के प्रतिष्ठित जी पी मॉल में आज संध्याकाल में ५.३०  बजे के लगभग हादसा घटित हो गया जिसमें एक महिला घायल हो गई । घायल महिला को परिजनों ने तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के प्रतिष्ठित जी पी मॉल स्थित रिलायंस मॉल से खरीददारी करने गई बाहेती कालोनी निवासी महिला श्रीमती ज्योति बाफना जब खरीददारी कर वापस लौट रही थी, तभी शुरू हुई हवा आंधी से एक प्लास्टिक की शीट उड़कर उनके ऊपर आ गिरी। इससे महिला कि पीठ, गर्दन में चोट लग गई । घटना कि जानकारी मिलते ही उनके परिजन शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये ओर इलाज के लिए भर्ती करवाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ