Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसडीएम को हटाने पटवारियों ने खोला मोर्चा, लगाये मुर्दाबाद के नारे

एसडीएम को हटाने पटवारियों ने खोला मोर्चा, लगाये मुर्दाबाद के नारे

एसडीएम की तानाशाही से त्रस्त चुके पटवारियों ने रैली निकाल कर जिलाधीश को ज्ञापन देने की बनाई रूपरेखा

कार्यशैली से पटवारियों को करते हैं प्रताड़ित, इनके अपमानजनक व्यवहार को लेकर जिले के पटवारियों में व्याप्त है गहन रोष


रतलाम
- बिना वजह पटवारियों को प्रताड़ित करने और तानाशाही रवैया से त्रस्त होकर रतलाम ग्रामीण के एसडीएम एम एल आर्य के खिलाफ पटवारियों ने आज मोर्चा खोल दिया। जिसके चलते पटवारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को हटाने की मांग की और प्रदर्शन किया।

मध्य प्रदेश पटवारी संघ रतलाम की जिला कार्यकारिणी एवं रतलाम ग्रामीण अनुभाग की संयुक्त बैठक आज 30 जनवरी को स्थानीय गुलाब चक्कर परिसर में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पटवारी श्री राजेश रावल ने की। बैठक में जिले के विभिन्न तहसीलों के संग पदाधिकारी और पटवारी साथी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण रतलाम श्री एम एल आर्य पटवारी विरोधी कार्यशैली एवं पटवारियों को मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के विरोध में आंदोलन करके उन्हें वर्तमान पदस्थापना से हटाया जा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ किये जाने की मांग रखी गई।

इसके साथ ही उक्त मामले को लेकर 2 फरवरी मंगलवार को जिले के समस्त पटवारी रैली निकालकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर मांग करेगे की एसडीएम श्री आर्य को जिले के किसी भी अनुभाग में पदस्थ नहीं किया जाए। क्योंकि एसडीएम श्री आर्य यहां भी पदस्थ रहते हैं अपनी इसी प्रकार की कार्यशैली से पटवारियों को प्रताड़ित करते हैं इनके अपमानजनक व्यवहार को लेकर जिले के पटवारियों में गहन रोष व्याप्त है। 

उल्लेखनीय है कि इसी माह एसडीएम आर्य ने रतलाम ग्रामीण अनुभाग के 8 पटवारियों को मामूली कारणों के चलते सूचना पत्र जारी किए गए एवं तीन पटवारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

पटवारी संघ की आज की बैठक के इस बिंदु के अतिरिक्त जिले के सभी पटवारियों को कृषि संगणना , लघु सिंचाई संगणना , आदान सर्वेक्षण के लंबित भुगतान के साथ ही ई उपार्जन में आधार नंबर खसरा से लिंक नहीं होने की समस्या, स्वामित्व योजना के तहत ग्राम आबादी भूमि के सर्वे कार्य में आने वाली समस्या, फसल गिरदावरी के भौतिक सत्यापन के नाम पर फसल दर्ज करने में हुई त्रुटि को सुधारने की बजाए अधिकारियों द्वारा पटवारियों को प्रताड़ित जाने, जिले के समस्त पटवारियों को लैपटॉप दिलवाए जाने के साथ ही महिला पटवारियों के लिए शौचालय की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिले के पटवारी संघ के विभिन्न इकाइयों के समस्त पदाधिकारी गण और पटवारी उपस्थित थे।


बैठक का संचालन पटवारी मनोज जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन पटवारी दुर्गेश शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से पटवारी साथी मनोहर राठौर ,धीरज परमार , सन्तोष राठौड़, अम्बालाल पाटीदार, उषा डामर , निक्की चौहान, सतीश राठौड़, दीपक राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ