Breaking News

वैश्य महासम्मेलन द्वारा वाहन रैली संपन्न....

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाल वैश्य चेतना दिवस के रूप में मनाया गया

वैश्य महासम्मेलन द्वारा वाहन रैली संपन्न....


लोकमतचक्र.कॉम।

कटनी। आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकालकर वैश्य चेतना दिवस के रूप में प्रतिवर्ष अनुसार मनाया गया। जिसमें  वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ, महिला एवं युवा इकाई के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वाहन रैली का प्रारंभ घंटाघर चौराहे से प्रारंभ हुई डॉ.अशोक चौदहा , श्री दयाशंकर       कनकने ,श्री सुरेश सोनी जी बालमुकुंद गुप्ता एवम मुकेश चंदेरिया जी , रामदयाल गुप्ता, आशीष जैन के सानिध्य में हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को प्रारंभ किया। वाहन रैली घंटाघर से होते हुए चांडक चौक, आजाद चौक, शेर चौक होते हुए झंडा बाजार पहुंची जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के अध्यक्ष सचिन बहरे एवं महामंत्री हितेश बिलैया ने माल्यार्पण किया झंडा बाजार माल्यार्पण कार्यक्रम में पंकज गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा है, जिसमें नगर निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह धाकरे भी शामिल रहे। 

माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली झंडा बाजार से निकलकर सुभाष चौक होते हुए गोल बाजार रामलीला मैदान में वाहन रैली का समापन हुआ गोल बाजार रामलीला मंच पर सभी वरिष्ठ जनों को माला पहनाकर एवं पगड़ी लगाकर सम्मान किया गया इसी श्रंखला में कुछ समय पहले गठित हुई श्री वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के सचिन बहरे,हितेश बिलैया, बल्ली सोनी, रजत जैन, सतीश सोनी, नीरज गुप्ता, कृष्णा सेठिया, आनंद जयसवाल, संयोग गुप्ता, अंशुल बहरे, गौरव गुप्ता, संजय असाटी, प्रशांत बरसैया, कुलदीप बरसैया सभी सदस्यों का पगड़ी लगाकर माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया।

वाहन रैली हजारी प्रसाद नौगरहिया, दीपक सोनी टंडन, शरद अग्रवाल, , अल्का सरावगी, कुलभूषण पुरवार, श्रीमती उषा नगरहिया, रश्मि बरसैया, विभा कंदेले, मोहिनी बरसैया, उन्नति बरसैंया, विनय कंदेले, अमित जार,शेखर मेहतेले, मनीष त्रिसोलिया आदि विशिष्ट जनों की उपस्थिति में निकाली गई।

विज्ञापन -

कोई टिप्पणी नहीं