Breaking News

नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान, पहले चरण की वोटिंग 6 और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा

नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान, पहले चरण की वोटिंग 6 और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसन्त प्रताप सिंह ने निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है। दो चरण में होने वाले चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को और दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी। 11 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 18 जून तक फॉर्म जमा होंगे। नामांकन पत्र जांच 20 जून को होगी। नामांकन 22 जून तक वापस लेने की तारीख तय की गई है। 17 जुलाई को फर्स्ट फेस और 18 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी।
पत्रकारों से चर्चा में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका, 86 नगर परिषद का चुनाव होगा। कुल 133 नगरीय निकायों का चुनाव होगा। 13148 मतदान केंद्र होंगे।
दूसरे चरण में नगर निगम 5, नगरपालिका 40 और 169 नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे। कुल 214 नगरीय निकायों के चुनाव के चरण में होंगे। 6829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन जिलों में चुनाव नहीं होगा। यहां नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। ये जिले अलीराजपुर मंडला और डिंडोरी हैं।
 बड़े नगर निगम में पहले चरण में चुनाव होगा। नोटा का विकल्प रहेगा। अभ्यर्थियों को अपराध व शैक्षणिक जानकारी का शपथ पत्र देना होगा। चुनाव के लिए 87937 मतदानकर्मी तैनात होंगे। EVM से निकाय चुनाव होंगे और 55 हजार evm उपलब्ध हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने बताया कि 16 नगर निगम में 884 वार्ड, 76 नगर पालिका परिषद में 1795 वार्ड और 226 नगर परिषद के 3393 वार्ड में चुनाव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं