Breaking News

पटाखा निर्माण फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित

पटाखा निर्माण फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित

पटाखों का निर्माण कार्य स्थगित रखने के आदेश दिये कलेक्टर ने

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। शिकायतों के चलते जिले में संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्रीयों का गत दिवस एसडीएम हरदा श्रुति अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने आदेश जारी कर सोमेश अग्रवाल का लाइसेंस निलंबित किया है। साथ ही उन्होंने उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक भोपाल को नियमानुसार कार्यवाही हेतु लिखा है।


इसके साथ ही सोमेश अग्रवाल की रहटाखुर्द स्थित पटाखा फैक्ट्री का भी एसडीएम हरदा द्वारा गत दिनों निरीक्षण किया गया। इस मामले में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है तथा पाई गई कमियों का उपचार करने व उनकी पुष्टि का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु दल का गठन किया गया है। दल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम हरदा तथा एसडीओपी हरदा शामिल रहेंगे। यह दल 30 दिवस में कार्यवाही कर अपनी रिपोर्ट देगा। सम्बंधित पटाखा फैक्टरी संचालक को आगामी कार्यवाही होने तक के लिए पटाखा निर्माण तथा क्रय विक्रय की गतिविधियां स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अलावा सरफराज खान आत्मज बलदार खान व गुलाम हुसैन दोनों निवासी मानपुरा द्वारा संचालित पटाखा फैक्ट्री में सभी प्रकार के पटाखा निर्माण व क्रय विक्रय संबंधी गतिविधियां स्थगित रखने के आदेश कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा जारी किये गये है। इस मामले में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है तथा पाई गई कमियों का उपचार करने व उनकी पुष्टि का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु दल का गठन किया गया है। दल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम हरदा तथा एसडीओपी हरदा शामिल रहेंगे। यह दल 30 दिवस में कार्यवाही कर अपनी रिपोर्ट देगा।


कोई टिप्पणी नहीं