Breaking News

झूठा शिकायतकर्ता : कलेक्टर ने भेजा जेल, CM हेल्पलाइन को बना दिया मजाक, झूठी शिकायत कर करता था कर्मचारियों को परेशान

झूठा शिकायतकर्ता : कलेक्टर ने भेजा जेल, CM हेल्पलाइन को बना दिया मजाक, झूठी शिकायत कर करता था कर्मचारियों को परेशान

सीएम हैल्प लाईन में एक ही मोबाईल से कि 70 से अधिक शिकायत

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

दतिया : राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली

जन सुनवाई कार्यक्रम में आज एक आज एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर सामने आया जो एक ही मोबाईल नम्बर से सीएम हैल्प लाईन में 71 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित थी। कलेक्टरश्री संजय कुमार ने जन सुनवाई में  को उक्त व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी शिकायतों के समझने में देर नहीं लगी उन्होंने फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की।  

दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम यादव सीएम हैल्प लाईन के तहत् एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरूद्ध शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से की। राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में आज जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें की गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बातचीत पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकवाया गया तो यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके से एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों में शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसके विरूद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की। 

वास्तविकता में देखा जाए तो यह कलेक्टर की बहुत अच्छी और सराहनीय पहल है क्योंकि मध्यप्रदेश में काफी स्थानों पर शासकीय कर्मचारी और अधिकारी झूठी हेल्पलाइन शिकायतों से हैरान परेशान चल रहे हैं। क्योंकि यह झूठी शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद नहीं होती है और अधिकारी कर्मचारियों पर इन्हें बंद करवाने का दबाव बना रहता है।  ऐसी झूठी शिकायत कर्ताओं पर यदि वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करने लगे तो एक और जहां झठी शिकायतों पर रोक लगेगी वहीं सही व्यक्ति की शिकायतों का सही निराकरण हो सकेगा और शासन की महत्वपूर्ण योजना अपना वास्तविक रूप ले सकेगी।

7 टिप्‍पणियां:

  1. सही शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है अधिकारी कर्मचारी जबरदस्ती या गुमराह कर शिकायत बंद करवा देते हैं आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती है दबंग और नेताओं से संबंधित लोगों की सुनवाई होती है बकवास है 181भाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं समझ सकता हूं कि आप झूठ नहीं बोल रहे है।
      यह देश धीरे-धीरे 1 दिन बिक जाएगा। अंग्रेजी हुकूमत जब थी अपने देश में तब इनके जैसे लोग कैसे रहते होंगे।
      आज आप अपना देश आजाद होने के बाद भी फिर भी गुलामी जैसा महसूस होता है।
      कृपया कर अपनी सारी दास्तां लिखित भेजें मैं कोशिश करूंगा इसको न्याय मंत्री जी से
      (पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)

      हटाएं
  2. Agar koi jhuti shikayat kare to kya kare ya kis number par apani baat rakhe

    जवाब देंहटाएं
  3. सीएम हेल्पलाइन पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता

    जवाब देंहटाएं
  4. सीएम हेल्पलाइन पर कभी भी उचित कार्रवाई नहीं होती और गलत आख्या लगाकर शिकायत को बंद करने के लिए बोला दिया जाता है मैंने 1 वर्ष पहले शिकायत की थी लेकिन अभी तक उस शिकायत का कोई उचित निवारण नहीं हुआ

    जवाब देंहटाएं
  5. यह हमारे देश के कानून का दुर्भाग्य है कि गलत कामों पर जल्द एक्शन लिया जाता है लेकिन यदि कोई सही शिकायत करें तो वह सालों साल ठंडे बस्ते में डाल दी जाती हैं

    जवाब देंहटाएं
  6. हमारे राज्य का केवल ये 1 दिखावा है अधिकारी लोग कभी भी काम नही सुनते है, यदि सुन लेते तो शिकायत काम होता। सीएम हेल्पलाइन में यदि सच में समस्या का निराकरण होता तो दिनों दिन शिकायत बढ़ने के वजह घटता पर यन्हा बढ़ रहा है इससे ही पता चल रहा कितना सही हो रहा है।

    जवाब देंहटाएं