लापरवाही पर कार्रवाई : तहसीलदार, नायब तहसीलदार सस्पेंड, SDM को नोटिस
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कलेक्टर ने लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए काम के प्रति उदासीनता बरतने पर चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कौशल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं बांधवगढ़ SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चंदिया में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया था। जिसमें बाहर से भी लोग आए थे। उर्स में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए तीनों अधिकारियों को कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देशित किया था। लेकिन जब कलेक्टर वहां निरीक्षण करने पहुंचे तो इस दौरान उर्स स्थल पर न तो अनुविभागीय अधिकारी मिले, न ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार।जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कौशल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी कहा है कि समय-सीमा में जवाब ना देने पर आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ