Breaking News

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में नपाध्यक्ष ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान

अब केवल परमेश्वर का नाम लेने का समय है, ईश्वर में ध्यान लगाओ : सुरेन्द्र जैन


अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में नपाध्यक्ष ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर के वृद्धाश्रम में कल शुक्रवार को नगर पालिका एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, नगर पालिका परिषद, सार्थक सेवा आश्रय समिति एवं सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567 के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब केवल परमेश्वर का नाम लेने का समय है। सभी तरह की मोह माया को त्याग दो और ईश्वर में अपना ध्यान लगाओ। उन्होंने सभी वरिष्ठजनों के बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की कामना करते हुए वृद्ध दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वृद्धजनों को फूल माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया। सार्थक सेवा आश्रय समिति अध्यक्ष बलराम काले ने बताया कि वरिष्ठजनों के मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग द्वारा व्हील चेयर, वाकर और स्टीक जरुरतमंद वरिष्ठजनों को भेंट की गई। भगतराम दायमा फील्ड रिस्पांस ऑफिसर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के द्वारा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमलेशसिंह उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग ने विभाग द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठजन कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन भगतराम दायमा ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप, सामाजिक न्याय विभाग से संकेत श्रीवास्तव, अभिषेक साहू, पवन किरार, डॉ. कपिल दावीरकर, शोएब जमाल, हेल्पलाइन के स्वयंसेवक आभा तिवारी, अंतिमा, सार्थक सेवा आश्रय समिति के भागवतसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह तोमर, मयंक काले, नपा कर्मचारी संजय शर्मा सहित वरिष्ठजन मौजूद थे।

विज्ञापन -

कोई टिप्पणी नहीं