Breaking News

लूट के आरोपियो को पकड़ा पुलिस ने खंडवा रोड़ पर ढ़ाबे के पास

लूट के आरोपियो को पकड़ा पुलिस ने खंडवा रोड़ पर ढ़ाबे के पास


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : पुलिस की सक्रियता के चलते लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टिमरनी -जिला हरद  में धारा 394 भादवि. अपराध क्र.600/22 दिनाँक 25/09/22 को फरियादी निर्भयसिंह पिता श्रीरामनारायण राजपूत उम्र 55 साल निवासी छिटगाँव मेल थाना टिमरनी ने रिपोर्ट किया कि बोलेरो वाइन नंबर MP 05 CA 3931 के ड्रायवर एंव उसके अन्य साथी द्वारा उसके साथ मारपीट कर जेब मे रखे 31 हजार 500 रूपये लूट लिये एंव मोबाईल छुडा कर रोड पर पटक कर तोड़ दिया।

फरियादी की रिपोर्ट पर लूट अपराध 600/22 धारा 394 भादवि का आरोपी बोलेरो वाहन नंबर MP 05 CA 3931 के ड्रायवर एंव उसके अन्य साथी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना फरियादी द्वारा बताये हुलिये अनुसार अलग अलग पुलिस दल बना कर बोलेरो वाइन नंबर MP 05 CA 3931 के ड्रायवर व उसके अन्य साथियो की तलाश पतारसी कस्बा में किया। दौराने आरोपी तलाश पतारसी के मुखबिर की सूचना उक्त आरोपीगण बोलेरो कार क्र MP 05 CA 3931 की पतारसी पीछा करते संपूर्ण स्टाप एवं मय शासकीय वाहन चालक के मखनभोग ढाबा के पास हरदा खंडवा मेन रोड पर उक्त बोलेरो कार क्र MP 05 CA 3931 रोड के साईड में पलटी पड़ी हुई थी, कि सूचना पर घटना स्थल मखनभोग ढाबे के पास पहुंचकर गाडी तथा आरोपीगणों की पूछताछ पतारसी कर ठिकाना अमली से आरोपीगण (1) शेरसिंह उर्फ पूलग पिता अमरसिह राजपूत उम्र 35 साल निवासी गुडाला (2) नीलेश पिता सीताराम गौर उम्र 35 साल निवासी गुहला थाना माखननगर जिला नर्मदापुरम (3) विजय शंकर शर्मा पिता प्रेमनारायण शर्मा उम्र 26 साल निवासी गुड़ता थाना माखननगर जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तारी किया गया। एंव आरोपियों को कब्जे से फरियादी निर्भयसिंह राजपूत से लूटा गया मसरूका 30 हजार रूपये नगदी एंव घटना में प्रयुक्त बिलेरो वाहन नंबर MP 05 CA 3931 को जप्त किया।


आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं मामले के खुलासे में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी गोहविया एवं एसडीओपी टिमरनी श्रीमती पूजा पटेल के निर्देशन व गार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशीत पटेल, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि हेरम्बदास पांडे, सउनि अनुज वघेल, प्रआर 138 चन्दनशाह प्रआर 135 यतीश कुमार प3112.76 निलेश तिवारी प्रआर 124 मनोज नआगले की विशेष भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं