Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम छिदगाव मेल में एथेनॉल फैक्ट्री को प्रदूषण जांच में मिली क्लीन चिट


विरोधकर्ता ग्रामीणों ने जांच रिपोर्ट को नकारा शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

हरदा । ग्राम छिदगांव मेल स्थित एथेनॉल फैक्ट्री बंद करने की मांग को लेकर ग्राम छिदगांव मेल एवं पिपलिया कला के ग्रामीणों ने एसएमएस बायोफ्यूल कंपनी के फैक्ट्री के सामने आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने उन्हें समझाइस दी ओर धरना विरोध समाप्त करने की बात कही।इस संबंध में ग्रामवासियों के द्वारा जल प्रदूषण, धुआं एवं ग्राउंड वॉटर प्रदूषित होने एवं उससे मानव जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ने संबंधी शिकायत को लेकर विगत दिनों भी धरना दिया गया था तथा आज भी धरने पर बैठे है। 

धरना स्थल पर पहुंचे संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ,तहसीलदार प्रमेश जैन ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों से प्राप्त जांच रिपोर्ट अनुसार फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित जल से नाले या अन्य जल स्त्रोतो में कोई भी प्रदूषण नहीं होने की पुष्टि हुई है एवं वायु की गुणवत्ता मानकों के अनुसार पाई गयी है तथा भूमिगत जल पर भी कोई विपरीत प्रभाव होना नहीं पाया गया है। फैक्ट्री संचालक द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि मक्का एवं चावल के फर्मेंटेशन से जिस गंध के बारे में ग्रामीणों को आपत्ति है उस गंध को भी लगभग समाप्त करने के लिये विश्व स्तरीय मशीनरी मंगायी जा रही है जिसमें 02 से 03 माह का समय लगना संभावित है। लेकिन विरोधकर्ता ग्रामीणों ने बताया की भूमिगत जल का फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है जिससे ग्राम का जल स्तर गिर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा फेक्ट्री कम्पनी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का सहारा लिया जा रहा है।प्रशासन की भरसक समझाइस के बाद भी ग्रामवासियों का धरना समाप्त नही हुआ।सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय राजस्व,पुलिस प्रशासन वहां मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ