रेलवे अफ़सरों ने बजरंग बली को भेजा अतिक्रमण का नोटिस, 7 दिन का दिया समय
रेलवे अफ़सरों ने बजरंग बली को भेजा अतिक्रमण का नोटिस, 7 दिन का दिया समय
जानिए नोटिस में क्या लिखा है
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि श्री बजरंग बली… आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर किया है। अत: आप इस नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी जिसके हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।
2 दिन बाद जारी किया पुजारी के नाम नोटिस
बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी करने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने पुराने नोटिस की जगह एक नया नोटिस 10 फरवरी को जारी किया है जिसे हरिहर शर्मा पुजारी मंदिर बजरंग बली सबलगढ़ के नाम से जारी किया गया है। इसमें भी 7 दिन के अंदर जमीन खाली करवाने की बात लिखी गई है।
इस मामले को लेकर रेलवे के पीआरओ मनोज कुमार का कहना क्लेरिकल त्रुटि के कारण बजरंग बली को नोटिस पहुंच गया है, जिसे हमने सुधार कर नया नोटिस मंदिर के पुजारी हरिशंकर शर्मा के नाम जारी कर दिया है।
11 मुखी हनुमान प्रतिमा है मंदिर में
स्थानीय जनों के अनुसार 35 वर्ष पुराना यह 11 मुखी हनुमान मंदिर है। हनुमान मंदिर की मूर्ति जन सहयोग एवं पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार द्वारा ग्वालियर से लाई गई थी। इसके लिए जगह स्थानीय निवासी चंद्र शेखर द्वारा दी गई थी। विगत 35 वर्षों से लगातार भक्तजन इस मंदिर पर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। हनुमान मंदिर परिसर में स्थित शिव परिवार मंदिर रेलवे की सीमा में आने से तोड़ने की कार्यवाही रेलवे द्वारा की जाना है। पुजारी रामस्वरूप का कहना है कि 11 मुखी हनुमान मंदिर के प्रति भक्तों की अगाध श्रद्धा है। इस पर रामायण पाठ चलता रहता है। सैकड़ों की संख्या में दर्शन करने आते हैं। रेलवे विभाग द्वारा बजरंगबली को नोटिस देने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं