Breaking News

शासन की प्रत्येक योजना आज धरातल पर केवल पटवारी ही सार्थकता से पूर्ण कर लागू करवा रहे है - वनमंत्री कुं. विजय शाह

शासन की प्रत्येक योजना आज धरातल पर केवल पटवारी ही सार्थकता से पूर्ण कर लागू करवा रहे है - वनमंत्री कुं. विजय शाह

मध्यप्रदेश पटवारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन हुआ संपन्न, मांगों के निराकरण को लेकर 11सदस्यी समिति घोषित

लोकमतचक्र  डॉट कॉम। 

खंडवा । शासन की प्रत्येक योजना आज धरातल पर केवल पटवारी ही सार्थकता से पूर्ण कर लागू करवा रहे है उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के वनमंत्री डॉक्टर विजय शाह द्वारा पटवारी सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा की पटवारियों के द्वारा समर्पित होकर किसान की सेवा करने हेतु उनके कार्यों को किया जाता है। उन्होंने कहा की आज कलयुग मे अगर किसी ने सच्चाई से जनता का विश्वास जीता है तो वो केवल पटवारी ही है । आज जनता को पटवारी पर ही विश्वास है । उन्होंने कहा हम नेता भी कलेक्टर से अधिक पटवारी पर विश्वास करते है। उन्होंने पटवारी को सरकार का सच्चा चेहरा और धरती पुत्र उपाधि देकर उनकी समस्याओ के संबंध मे माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर विशेष सम्मेलन के आयोजन का आश्वासन मंच से दिया। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम दांगोरे के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने का काम पटवारी के द्वारा किया जाता है। विधायक श्री दांगोरे के द्वारा मुख्यमंत्री जी से चर्चा  कर पटवारियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा का प्रांत स्तरीय सम्मेलन कराने हेतु आश्वस्त किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिँह बघेल द्वारा की गयी। इस अवसर पर कुछ पटवारियों ने अपनी गलतियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर संघ की मुख्य धारा में शामिल हुए। जिस पर श्री बघेल द्वारा उन्हें आगे गलती ना दोहराने की समझाइश देते हुए शामिल किया गया ।आगामी आंदोलन के लिए निर्णय लेने के लिए नीमच के वरिष्ठ पटवारी घनश्याम पांडे के नेतृत्व में संघर्ष समिति की घोषणा की गई ।

मध्य्प्रदेश पटवारी संघ भोपाल शाखा खंडवा द्वारा होटल केसर मे पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक  26 फ़रवरी को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर कुंवर विजय शाह वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन, विशेष अतिथि सांसद खंडवा के प्रतिनिधि शशि कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, विधायक राम दांगोड़े, महापौर खंडवा माननीय श्रीमती अमृता अमर यादव, वरिष्ठ समाजसेवी परमजीत सिँह नारंग (पाटू भैया),  रितेश गोयल, बलराम गोलानी, जलसमिति नगर पालिका निगम अध्यक्ष राजेश यादव, मुकेश तनवे की गरिमामय उपस्थिति मे हुआ। जिसमे सर्वप्रथम अतिथिगणो द्वारा माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रजवलित किया गया, तदपश्चात् प्रथम चरण मे पटवारी कार्यसमिति द्वारा अतिथि गणो का पुष्पहार और शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

दोपहर भोजन पश्चात दूसरे चरण मे विभिन्न जिलों से पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव एवं प्रतिनिधियों द्वारा अपनी विगत कई वर्षो से अधूरी ग्रेड पे की मांग के संबंध मे आगामी आंदोलन की रुपरेखा के बारे मे अपने अपने विचार रखे। अंत मे पटवारी संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिँह बघेल द्वारा आगामी रणनीति  के बारे मे बतलाया गया। मंच संचालन पटवारी द्वय अमोल सोनी एवं राकेश भास्करे द्वारा किया गया। अंत मे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मध्य्प्रदेश पटवारी संघ जिला अध्यक्ष अश्विन सैनी और जिला सचिव अशोक सिँह तवर द्वारा सभी पधारे अतिथिगणो और पटवारियों का आभार व्यक्त किया गया।  कार्यक्रम मे जिला खंडवा पटवारी संघ के सुभाष गाड़वे, संजय चौरे, लोकेन्द्र सिँह मेहवाल, अजय सिँह रघुवंशी, पंडरी नाथ छलोत्रे, मोहन मांडले, बसंत दंगोंरे एवं समस्त पटवारी गणो ने अपनी सेवाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं