Breaking News

शासकीय अधिवक्ताओं की रिटायरमेंट उम्र होगी 62 से 65 साल, आशा की ज्योति होते हैं एडवोकेट - मिश्रा

शासकीय अधिवक्ताओं की रिटायरमेंट उम्र होगी 62 से 65 साल, आशा की ज्योति होते हैं एडवोकेट - मिश्रा

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : न्यायालय में जाने के बाद सभी के लिये आशा की ज्योति का केन्द्र एडव्होकेट ही होता है। विधि एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह बात भोपाल में टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में कही। विधि मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय अधिवक्ताओं को सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की जाएगी।
इस मौके पर राज्य सभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडव्होकेट विवेक तन्खा ने कहा कि लॉ स्टूडेंट के पास कॅरियर बनाने के ज्यादा अवसर मौजूद होते हैं। टेक्नोक्रेट ग्रुप के प्रमुख संरक्षक डॉ. रामरज करसौलिया, चेयरपर्सन साधना करसौलिया और उनकी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया।
 
 सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नये कॉलेज नये आयडियाज लेकर आते हैं। संस्थान की अच्छी फैकल्टी बेहतर परिणाम दिलाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी काबिलियत पर अडिग विश्वास रखने को कहा। तन्खा ने कहा कि आपका टैलेंट ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। संस्थान के वाइस चेयरमेन सौरभ करसौलिया ने आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि लॉ इंस्टीट्यूट अतिथियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं