नन्हे खिलाड़ियो ने सीखी योग की बारीकिया, जाने योग के फायदे...
नन्हे खिलाड़ियो ने सीखी योग की बारीकिया, जाने योग के फायदे...
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 21 मई को रैन बसेरा गार्डन में सुबह 7 बजे से एक माह के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे व न्यूएसबीएस कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने योग किया खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विकास खण्ड समन्वयक हिना अली खान ने बताया कि यहां एक अच्छा मौका रहा जहां कराटे खिलाड़ियो को योग के बारे में बताया गया। योग के विषय में जानकारी दी गई जिससे उनके खेलों मैं और निखार आए ।
प्रशिक्षण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सतीश शुक्ला के द्वारा दिया गया साथ ही खेल विभाग से विकासखंड समन्वयक हिना अली ने भी योग के फायदे बताएं। बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया गया 60 से ज्यादा बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा इस अवसर पर तिनका सामाजिक संस्था अध्यक्ष रितेश तिवारी ,मना मण्डलेकर, मोना खरे, अर्पण संखले, रक्षा वंशकार , अभिजीत पाचोरे ,तासु राजपूत उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं