Breaking News

तहसीलदार सोनी पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर मेडिकल कॉलेज में जिलेभर के कर्मचारी संगठनों का धरना

तहसीलदार सोनी पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर मेडिकल कॉलेज में जिलेभर के कर्मचारी संगठनों का धरना

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

विदिशा । कल तहसील नटेरन से वापिस लौट रहे राज्य कर्मचारी संघ विदिशा के राजस्व जिलाप्रकोष्ठ प्रमुख व पटवारी संघ नटेरन के अध्यक्ष अंकित वधावन की कार दुर्घटना में हुई मौत पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा जारी है, परिजनों ने तहसीलदार सत्यनारायण सोनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, तो वहीं पटवारी संघ व राज्यकर्मचारी संघ सहित कई संगठनों ने अटल बिहारी वायपेयी चिकित्सा महाविद्यालय पहुचकर मृत पटवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही आरोपी तहसीलदार को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है, मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष परसराम दुबे व पटवारी संघ के संरक्षक राजकुमार श्रीवास्तव सहित जिलाध्यक्ष मनोज बघेल भी पहुंच गए हैं, जिससे शासन पर दबाव बनाकर,तहसीलदार सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सके।


गौरतलब है कि वर्तमान में शासन की कई योजनाएं,एक साथ चल रही हैं, जिससे सभी कार्यों को टाइम लिमिट में करने का दबाव है, इसी के संबंध में तहसीलदार ने मृत पटवारी को अवकाश के दिन भी कार्य हेतु बुलाया था, काम को समाप्त कर पटवारी अंकित वधावन आधे रास्ते आ गए थे, इतने में फिर तहसीलदार का फोन आया,जो उन्होंने फिर तहसील कार्यालय जाकर पूरा किया,और लौटते समय करारिया चौराहे के समीप कटेंनर से पटवारी की अल्टो कार टकरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, व इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में पटवारी ने दम तोड़ दिया था, जिससे विदिशा सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों ने 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा का बहिष्कार कर दिया, साथ ही तहसीलदार सोनी पर एफआईआर दर्ज करवाने तक धरने से न उठने की चेतावनी दी है।हालांकि शाम को ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित जिले के आलाधिकारी मेडिकल पहुंच कर, पटवारी के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की थी,लेकिन तहसीलदार पर कार्यवाही को लेकर कोई बात नहीं की, समाचार लिखे जाने तक मेडिकल कॉलेज में जिले सभी पटवारी व कर्मचारियों का धरना जारी।

कोई टिप्पणी नहीं